(दैनिक सहारा उर्दू २०/९/११)
बटला हाउस एनकाउन्टर की जाँच हक की आवाज़
हिन्दू मुस्लिम सबकी आवाज़ मजलूमों को मिले इन्साफ
जनता के गगन चुम्बी नारों से जंतर मंतर गूँज उठा
नई दिल्ली ,बटला हाउस एनकाउन्टर की तीसरी बरसी के मौके पर आज राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के तत्वाधान में जंतर मंतर पर एक ज़बरदस्त रैली का आयोजन किया गया जिस में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कई राज्यों से हजारों की संख्या में आए लोगों ने भाग लिया-रैली में सरकार से मांग की गई कि बटला हाउस एनकाउन्टर कि न्यायिक जाँच करा के दोषियों को कड़ी सजा दी जाए,आतंकवाद की सभी घटनाओं की निष्पक्ष जाँच के लिए एक आयोग गठित किया जाए-एनकाउन्टर में शहीद आतिफ और साजिद को इंसाफ दिलाया जाए-फर्जी मामलों में जेलों में बरसों से बंद मुस्लिम नौजवानों को रिहा किया जाए -न्यायलय से निर्दोष करार दिए गए नौजवानों को मुआवजा दिया जाए तथा उनके पुनर्वास के लिए कार्यवाही की जाए-मीडिया को बे गुनाह मुसलमानों की छवि बिगाड़ने की हरकतों से रोका जाए -रैली में भरत पुर के गोपाल गढ़ में मुसलमानों की जघन्य हत्याओं की भी निंदा की गई-रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशदी ने कहा कि बटला हाउस एनकाउन्टर को तीन वर्ष हो गए लेकिन सरकार ने आज तक इस फर्जी एनकाउन्टर कि जाँच नहीं कराई----------मौलाना आमिर रशदी ने कहा कि अब तक आतंकवाद के आरोप में जितने भी मुस्लिम नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है उन में ९८ प्रतिशत से ज्यादा नौजवान अदालतों से बा इज्ज़त बरी हो चुके हैं -सरकार ऐसे तमाम नौजवानों को १०--१० लाख का मुआवजा अदा करे , इन्हें सरकारी नौकरी दे और इन्हें फर्जी मामलों में फंसाने वाले अधिकारीयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके दण्डित किया जाए-------------------------------
No comments:
Post a Comment